Gopaldas Neeraj
स्वप्न झरे फूल से,
मीत चुभे शूल से,
लुट गये सिंगार सभी बाग़ के बबूल से,
और हम खड़ेखड़े बहार देखते रहे।
कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!
नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गई,
पाँव जब तलक उठे कि ज़िन्दगी फिसल गई,
पातपात झर गये कि शाख़शाख़ जल गई,
चाह तो निकल सकी न, पर उमर निकल गई,
गीत अश्क बन गए,
छंद हो दफन गए,
साथ के सभी दिऐ धुआँधुआँ पहन गये,
और हम झुकेझुके,
मोड़ पर रुकेरुके
उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे।
कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे।
Lines from Neeraj's beautiful poem titled "कारवाँ गुज़र गया". Sensitive description of emotions when the writer sees his life passing away and realizes that he has compromised too many of his dreams during the course.
-----------------------------------------
1 Comments:
hum jaise logon ke liya agar tum line by line thora sa elaborate kar do to zindagi ka mazza aa jayega!
Post a Comment
<< Home